उत्तराखण्ड
लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में भारी उत्साहः बिष्ट
हल्द्वानी। नागर निकाय चुनाव में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा नेता प्रदीप बिष्ट ने पर्वत प्रेरणा से बातचीत करते हुए कहा पूरे प्रदेश में लोकतंत्र के इस महापर्व पर हमें विश्वास है कि पूरे राज्य में कमल खिलकर आयेगा। इसके लिए जागरूक जनता खूब बढचढकर भारी मतदान करने के लिए भागीदारी निभा रही है। बुजूर्ग से लेकर महिलाएं युवा सभी मतदान कर रहे हैं। इसी तरह से मंजु पाण्डे ने कहा की अधिक से अधिक मतदान करें।


















						
						
					
									




									
																							





