Uncategorized
लंबित विधुत बिल भुगतान में भारी छूट
हल्द्वानी 22 फरवरी 2021 (सूचना) – अधिशासी अभियंता विद्युत बी एस.बिष्ट ने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत बकाया धनराशि मूल का भुगतान 18 मई तक करने पर लम्बित बिल भुगतान अधिभार राशि में शतप्रतिशत छूट दी जायेगी।
श्री बिष्ट ने बताया कि विद्युत बिल भुगतान करने हेतु जनप्रतिनिधियों, वार्ड मेम्बरों व लाउडस्पीकर के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होनेे कहा कि यूपीसीएल के डिवीजनल व सब डिवीजन में आगामी 18 मई तक बकाया बिल भुगतान कर उपभोक्ता लाभ उठा सकते है। बिल जमा करने हेतु अवकाश दिवस में भी कलैक्शन सेन्टर खुले रहेगे। उन्होने बताया कि इस आशय का शासनादेश प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल द्वारा जारी किया गया है।














