उत्तराखण्ड
इंसानियत हुई शर्मसार: टेंपो में घर लौट रही महिला के साथ दुष्कर्म , तेज म्यूजिक की आवाज से दबा दी महिला चीखें
उधम सिंह नगर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। यहां दिल्ली से अपने मायके से लौट रही एक महिला जब काशीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी, तो उसे ज़रा भी अंदाज़ा नहीं होगा कि आगे जाकर उसके साथ क्या होने वाला है। सुबह का समय था और महिला अपने घर केलाखेड़ा जाने के लिए एक टेंपो में बैठ गई। टेंपो में पहले से कुछ लोग बैठे थे, लेकिन रास्ते में दो महिलाएं उतर गईं। इसके बाद जो हुआ, उसने महिला की ज़िंदगी को पूरी तरह हिला कर रख दिया।
पीछे बैठे दो युवकों ने पहले तो महिला से अश्लील बातें शुरू कर दीं। जब उसने विरोध किया, तो टेंपो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और हाईवे की ओर मोड़ दी। थोड़ी दूरी पर पहुंचकर टेंपो में लगे पर्दे गिरा दिए गए और म्यूजिक सिस्टम की आवाज़ इतनी तेज़ कर दी कि महिला की चीख-पुकार किसी को सुनाई न दे। इसके बाद दोनों युवकों ने टेंपो में ही महिला के साथ दरिंदगी की और उसके पास से नकदी और चांदी की पायल भी लूट ली। घटना के बाद आरोपी उसे मसीत के पास हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गए।
महिला किसी तरह घर पहुंची और अपने परिवार को आपबीती सुनाई। मानसिक आघात इतना गहरा था कि परिवार को तहरीर देने में हफ्ता लग गया। आखिरकार 24 अप्रैल को महिला के बेटे ने पुलिस को सारी जानकारी दी। गदरपुर पुलिस ने केस दर्ज किया और तुरंत जांच शुरू कर दी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों को सक्रिय किया गया और आखिरकार शुक्रवार को तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पकड़े गए युवकों में गौरव रावत, अमित गुप्ता और विक्की शामिल हैं, जो गदरपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनसे वह टेंपो बरामद हुआ जिसमें वारदात हुई थी। साथ ही, महिला का आधार कार्ड, फोटो पहचान पत्र, रेलवे टिकट, लूटी गई पायल और कुछ नकदी भी बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और चैती मेले में गए थे। लौटते वक्त उन्होंने ये शर्मनाक हरकत की।
फिलहाल तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
















