Connect with us

कुमाऊँ

प्रतिपदा पर सैकड़ों आरएसएस कार्यकर्ताओं ने किया पथ संचलन

रिपोर्टर- भुवन ठठोला

नैनीताल। रविवार को सैकड़ों आर.एस.एस.कार्यकर्ताओं ने सड़क में पथ संचलन कर अनुशासन का संदेश दिया। इन वरिष्ठ लोगों के साथ नन्हें मुन्हें बच्चे और बच्चों का ही एक बैंड भी पथ संचलन के दौरान साथ साथ चला। नैनीताल के मल्लीताल में वर्ष प्रतिपदा नवसंवत्सर के इस वर्ष को आर.एस.एस.ने भव्य रूप से अपना वार्षिक पथ संचलन कर मनाया।

संघ की यात्रा मल्लीताल में राम सेवक सभा से चलकर बड़ा बाजार होते हुए मल्लीताल फ्लैट्स मैदान तक चली। यहां यात्रा के पहुंचने के बाद सदस्यों ने आर.एस.एस.और राष्ट्रीयता के गीत गाए और फिर यात्रा सम्पन्न हो गई।

आर.एस.एस.के जिला संयोजक और मुख्य प्रवक्ता हेम चंद पाठक ने बताया कि संघ आज अपने संस्थापक, सरसंघचालक बलिराम हैडगेवार के जन्मदिन के साथ ही सृष्टि के प्रथम दिन के रूप में भी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि संघ इसे उत्सव न मानकर संकल्प के रूप में लेता है। संघ के विचारों में इस कार्यक्रम से समाज को एकत्रित करने का प्रयास किया जाता है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एम. चंदोला होम्योपैथिक कॉलेज विवाद, छात्रों का भविष्य अधर में
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News