उत्तराखण्ड
आईएएस अभिषेक रुहेला को मिली उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी
राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी के आदेशानुसार आज 6 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों का अपने वर्तमान विभागों से दूसरे विभागों में स्थानांतरण किया गया है। जिसमें से उत्तराखंड परिवहन निगम के वर्तमान निर्देशक आशीष कुमार चौहान की जगह अब अभिषेक रुहेला को उत्तराखंड परिवहन निगम के नए निर्देशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले अभिषेक रुहेला के पास प्रबंध निर्देशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी थी। अभी तीन महीने पहले ही नवीनतम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद कई आईएएस पीसीएस अफसरों के स्थानांतरण किए गए थे। लेकिन अब फिर से 6 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के स्थानांतरण किया जाना असमंजस का विषय बना हुआ है।। संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर
















