उत्तराखण्ड
आईएएस दीपक रावत ने यूपीसीएल के एमडी का पदभार किया ग्रहण
प्रदेश के जाने माने आईएएस ऑफिसर जो कि पूर्व में नैनीताल व हरिद्वार के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं दीपक रावत ने यूपीसीएल के एमडी का पदभार ग्रहण कर लिया है, बताया जा रहा है कि वह यूपीसीएल को ग्रहण करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे थे। लिहाजा इस बारे में बीते दिनों से काफी चर्चाएं भी जोरों पर थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार वह इस बारे में ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत से भी चर्चा कर चुके थे।आखिरकार आईएएस दीपक रावत ने करीब एक सप्ताह बाद ऊर्जा निगम और उत्तराखंड विद्युत पारेषण निगम (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार बीते कुछ समय में काफी बार बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले कर चुकी है। इसी कड़ी में कुंभ मेलाधिकारी रहे IAS दीपक रावत को भी नई जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें ऊर्जा के दोनों निगमों का प्रबंध निदेशक बनाया गया था।हालांकि माना तो ये भी जा रहा था कि ऊर्जा मंत्री डा. रावत विभाग में हुए उक्त फेरबदल से खुश नहीं थे। मगर अब सोमवार को दीपक रावत द्वारा पदभाद ग्रहण करने के साथ ही सारी अटकलों पर विराम लग गया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा विभाग में और भी दायित्व बदले गए। सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटाकर सचिव सौजन्या को सौंपा जा चुका है। राधिका झा के अवकाश में होने की वजह से सौजन्या ऊर्जा विभाग का एकतरफा दायित्व ले चुकी हैं।
















