Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून आने का सोच रहे हैं तो देख लें यातायात प्लान, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान डायवर्ट रहेगा रूट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दी दिवसीय दौरे पर हैं। शुक्रवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर देहरादून पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के दून आगमन के दौरान विभिन्न रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। रूट डायवर्ट दोपहर बाद तीन बजे से लागू होगा।


ये रहेगा रूट
नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड पर डायवर्ट जाएंगे। कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।
इसी तरह ऋषिकेश की ओर से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर डायवर्ट जाएंगे।
कारगी चौक से भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
पोटा, विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर डायवर्ट किए जायेंगे।
देहरादून शहर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले वाहन बल्लीवाला से बसंत विहार की ओर भेजे जाएंगे।
देहरादून पुलिस ने की अपील
देहरादून पुलिस ने अपील की है कि सभी वाहन चालक कैंट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, रिस्पना, विधानसभा, रेसकोर्स क्षेत्र मार्ग का प्रयोग कम से कम करें। असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का ही प्रयोग करें ।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की बसों की दिल्ली में नो एंट्री, यात्री हुए परेशान

More in उत्तराखण्ड

Trending News