उत्तराखण्ड
तीन दिन में भुगतान न हुआ तो परिवार संग धरने पर बैठेंगे ठेकेदार शत्रुघन कोठारी
रिपोर्ट – विनोद पाल, टनकपुर
टनकपुर। नगर पालिका के ठेकेदार शत्रुघन कोठारी ने पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर उनका लंबित भुगतान नहीं किया गया तो वे अपने परिवार के साथ धरने पर बैठेंगे।
मंगलवार को कोठारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी को पत्र सौंपकर लंबित भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग की। उनका कहना है कि भुगतान को लेकर पूर्व में आपत्ति दर्ज की गई थी, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा बाद में वह आपत्ति हटा दी गई। इसके बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है।
ठेकेदार कोठारी ने बताया कि भुगतान न होने से वे और उनका परिवार मानसिक व आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि नगर पालिका प्रशासन तीन दिनों में उनकी मांग पूरी नहीं करता है तो वे 29 अगस्त को अपने परिवार सहित धरने पर बैठेंगे।





