Uncategorized
हाईस्कूल व इंटर में जो परीक्षार्थी अपने नंबर से संतुष्ट नहीं तो परीक्षा की कॉपी घर मंगवाकर देखें, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
रामनगर: बोर्ड परीक्षा के प्रांप्ताकों से संतुष्ट नहीं तो परीक्षार्थियों को अपनी उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति घर बैठे मिल जाएगी। इसके लिए ई-चालान शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अपनी उत्तरपुस्तिका की जांच कराने को स्कूटनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटर में जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका में परीक्षक द्वारा दिए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं है। उनके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति देने की व्यवस्था की है।
प्रति विषय चार सौ रुपये का ई चालान लेखा शीर्षक के खाते में जमा कराना होगा। इसके अलावा एक आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति समेत आवेदन पत्र आनलाइन या आफलाइन परिषद कार्यालय में भेजें।
घर में डाक द्वारा भेजी जाएगी छायाप्रति
उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति घर में डाक द्वारा भेजी जाएगी। उत्तरपुस्तिका में परीक्षक द्वारा दिए गए नंबरों को देखा सकता है।
इतना ही नहीं यदि छात्र को अपनी उत्तरपुस्तिका की स्कूटनी यानी दोबारा चेक करानी है तो वे सौ रुपया प्रति विषय की दर से ई-चालान के जरिये किसी भी राजकोष या एसबीआई में लेखाशीर्षक के खाते में जमा कर सकते हैं।
ई-चालान की मूल प्रति, एक अंक पत्र की छाया प्रति व स्कूटीन कराने के लिए आवेदन पत्र परिषद कार्यालय को भेज सकते हैं।
30 दिन के भीतर आवेदन परिषद कार्यालय रामनगर को मिलना जरूरी
सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के 30 दिन के भीतर आवेदन परिषद कार्यालय रामनगर को मिलना जरूरी है। स्कूटनी के दौरान छात्र की उत्तरपुस्तिका दोबारा नहीं जांची जाएगी। उत्तरपुस्तिका में कोई नंबर जांचने से छूटने, नंबर जोडने में गलती होने व भीतर व बाहर के पेज में नंबरों का अंतर होने पर उसे सुधारा जाएगा। किसी प्रश्र के उत्तर में नंबर बढ़ाए नहीं जाएंगे।
गणित में 9495 तो अंग्रेजी में 7019 बच्चे हुए फेल
बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान में फेल हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर दोनों में हिंदी विषय में कुल 5889, गणित विषय में 9495 व अंग्रेजी में 7019 परीक्षार्थी फेल हुए। हाईस्कूल की बात करें तो हिंदी विषय में 3664 परीक्षार्थी फेल हो गए।
हिंदी का रिजल्ट 96.77 प्रतिशत रहा। अंग्रेजी में 3650 परीक्षार्थी फेल हुए। अंग्रेजी का 96.53 प्रतिशत रिजल्ट रहा। गणित में सबसे ज्यादा 8064 परीक्षार्थी फेल हो गए। गणित का रिजल्ट 89.43 प्रतिशत ही रहा। विज्ञान में 11137 परीक्षार्थी फेल हो गए। विज्ञान का रिजल्ट 90.18 प्रतिशत रहा।
सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट 95.90 प्रतिशत रहा। इसमें 4651 परीक्षार्थी पास हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट में हिंदी विषय में 2225 परीक्षार्थी फेल हुए। हिंदी का रिजल्ट 97.55 प्रतिशत रहा। अंग्रेजी विषय में भी 3369 परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का रिजल्ट 93.17 प्रतिशत रहा। जबकि भौतिक विज्ञान विषय में भी 7240 परीक्षार्थी फेल हो गए। भौतिक विषय का रिजल्ट 79.99 प्रतिशत रहा।
इसी तरह रसायन विज्ञान विषय का रिजल्ट 90.92 प्रतिशत रहा। इसमें 3283 परीक्षार्थी फेल हो गए। गणित में 1431 परीक्षार्थी फेल हो गए। गणित का रिजल्ट 88.77 प्रतिशत रहा। जबकि जीव विज्ञान विषय का रिजल्ट 93.82 प्रतिशत रहा। इस विषय में 1461 परीक्षार्थी फेल हो गए। इसी तरह इतिहास में भी 1112 परीक्षार्थी फेल हो गए। इतिहास विषय का रिजल्ट 92.67 प्रतिशत रहा। अर्थशास्त्र का रिजल्ट 94.52 प्रतिशत रहा। इसमें 2200 परीक्षार्थी फेल हो गए।