Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

समय पर इंतजाम न हुए तो जानमाल की आशंका, आपदा अधिकारी को दी सूचना

अल्मोड़ा। बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई इलाकों में निरन्तर बारिश हो रही है । जिसके कारण अलग- अलग क्षेत्रों से नुकसान की खबरे सामने आ रही है । ऐसे ही एक खबर अल्मोड़ा के पोखरखाली से आ रही हैं जहां बारिश का पानी, जेल रोड के निजी रास्तों से बहकर गधेरे और नाले , के रूप में पोखरखाली निवासी मनीष तिवारी के घर में आ रहा है , और आज भारी बारिश के चलते दीवार भी गिर गयी है जिससे पूरे भवन को खतरा बना हुआ है । बचाव के लिए उन्होंने 12 जून 2021 को आपदा प्रबंधन को पत्र भेजकर इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।

जान माल के नुकसान की संभावना

2जून 2021 व 10 जून 2021 तथा 12 जून 2021 को हुई निरंतर बारिश में सड़क का पानी वर्ष 2018-19 में आपदा मद से बनी दीवार के पास की बाकी भूमि से बहकर हाल ही में बने एस एस पी टावर से लगती हुई सीढ़ियों से निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके भवन के पीछे सीड़ीयों से बहते हुए गधेरे के रूप में आ रहा था जिससे गली व घर में कई बार मलवा व पानी आ रहा है, जिससे खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही जेल सड़क का पानी अनावश्यक रूप से बनी सीढ़ियों से विकराल रूप में आ रहा है जिससे जान-माल के नुकसान होने की पूर्ण संभावना है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़को पर बने कई घरों का पानी इस पर बहता रहता है। जिससे सड़क से नीचे बने और कई स्थानों को खतरा उत्पन्न हो गया है, ।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

10 जून को आपदा प्रबंधन अधिकारी को अवगत कराया गया

अल्मोड़ा। 10 जून 2021 को मनीष के पड़ोसी द्वारा भी आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा को इस संबंध में अवगत कराया गया था, स्थलीय निरीक्षण में विभागीय पटवारी और सभासद नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को भी भण्डारी भवन से बनी पालिका की सीड़ीयों और पूर्व में आपदा मद से बनी दीवार के पास से नीचे खाली भूमि के सहारे अनावश्यक रूप से सीढ़ियों से पानी व मलवा आने के साथ दीवार ध्वस्त होने की सूचना प्रदान की गयी थी । उसके बाद भी विभाग द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी । दीवार ढह जाने की वजह से भवन को और अधिक खतरा हो गया है ।

रिपोर्ट-शिवेंद्र गोस्वामी

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News