उत्तराखण्ड
पहाड़ जाने का मन है तो अगले 48 घण्टे तक हो जाएं सावधान
अगर आप पहाड़ों की ओर जाने का मन बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे भारी से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। कुमाऊं मंडल में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है कई मुख्य मार्गों पर मलबा आने से जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं नदियां उफान पर हैं, इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में कई जगह बोल्डर गिर आ रहे हैं इससे भी आम राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है। अगर आपका कोई खास काम ना हो तो इस दौरान सफर करने से बचें, सड़कों पर गिर रहे पत्थर कभी भी कोई बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। गत दिवस कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में बुड्ढा पत्थर के पास बोल्डर गिर आने से हरियाणा निवासी पर्यटक की मौत हो गई थी।