Uncategorized
अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियार बरामद
मीनाक्षी
हल्द्वानी: जनपद में अपराध और अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, मुखानी थाना अध्यक्ष श्री विजय सिंह मेहता और एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर के नेतृत्व में 20 अक्टूबर 2024 को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मुखानी थाना क्षेत्र के बसानी रोड पर बावनडाट नाला के पास पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK-04AG-3838 को रोका। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें सवार दो युवकों के पास से अवैध हथियार, जिनमें एक 12 बोर का तमंचा, एक 12 बोर की देसी बंदूक और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे उधमसिंह नगर और उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियार लाकर नैनीताल जनपद में बेचने का काम करते हैं। मामले की जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इन आरोपियों के कुछ राजनैतिक कनेक्शन भी हो सकते हैं, जिसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अनिल सिंह (29 वर्ष), पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी निकट आदित्य बैरेंट, कुसुमखेड़ा।
बरामदगी: एक अवैध 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस।
सर्वेश कुमार (24 वर्ष), पुत्र लाल सिंह, निवासी गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा, मुखानी।
बरामदगी: एक अवैध 12 बोर की बंदूक और दो जिंदा कारतूस।
पुलिस ने सीज की तस्करी में प्रयुक्त कार
तस्करी में प्रयुक्त वाहन, कार संख्या UK-04-AG-3838 को पुलिस ने सीज कर लिया है।
इस सफल ऑपरेशन में पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। अभियान में शामिल टीम में उ0नि0 मनोज अधिकारी (प्रभारी, चौकी लामाचैड़), उ0नि0 संजीत राठौड़ (प्रभारी, एसओजी), हे0का0 उमेश जोशी, हे0का0 ललित श्रीवास्तव, कां0 चंदन सिंह नेगी, कां0 संतोष बिष्ट और रि0का0 किशन सिंह राणा शामिल थे।
पुलिस की ओर से यह भी संकेत दिया गया है कि मामले में अन्य संदिग्धों और अवैध हथियारों के सप्लाई चेन की गहन जांच की जा रही है।