उत्तराखण्ड
बेरीनाग में खून से सना भाईचारा, बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ली
पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की सीमा पर स्थित नाघर गांव में दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं आरोपी फरार हो गया है।
यह घटना शनिवार को पिथौरागढ़ जिले के नाघर बटगेरी गांव में हुई। नरेंद्र मेहता और बालम मेहता घर के बाहर बैठे थे, तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में आकर बड़े भाई बालम मेहता ने घर से चाकू लाकर छोटे भाई नरेंद्र के सीने में घोंप दिया। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को लेकर परिजन और खुद आरोपी बालम सिंह उसे जिला अस्पताल बागेश्वर ले गए, लेकिन रास्ते में ही नरेंद्र की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रविवार को मृतक नरेंद्र का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद उसके चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में आरोपी बालम के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक नरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करता था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका आठ महीने का एक बेटा भी है। वहीं, आरोपी बालम सिंह हरियाणा में एक निजी कंपनी में काम करता था और होली मनाने के लिए कुछ दिन पहले ही घर आया था। दोनों भाई एक ही घर में संयुक्त रूप से रहते थे, लेकिन अचानक हुए इस हादसे से गांव में दहशत का माहौल है।
हत्या के बाद बालम सिंह खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता रहा। उसने डॉक्टरों को यह तक कह दिया कि नरेंद्र की छत से गिरने के कारण लोहे की सरिया उसके सीने में घुस गई थी, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई। तहरीर दर्ज होते ही बालम फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
















