Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

भाजपा सांसद द्वारा की गई अभद्रता मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर जूलूस निकाला, आम आदमी पार्टी ने भी निंदा की

दन्या । जागेश्वर धाम में पूजा व दर्शन के दौरान हुए विवाद में आज कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन व जूलूस भी निकाला। जागेश्वर धाम के रामलीला मंचन प्रांगण में 24 घंटे के उपवास के साथ स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने बैठने का आवाहन किया। साथ सांसद द्वारा किये गए कृत पर कार्यवाही करने की मांग की।
जागेश्वर प्रबंधन समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट ने बताया बरेली आंवला से वीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप मंदिर में शनिवार को लगभग 3.30 बजे पहुचे और उसके बाद पूजा अर्चना शुरू की गई। पूजा के समाप्त होने के बाद भी सांसद मंदिर परिसर से बाहर नही आये। उन्हें पूजा का समय अतिरिक्त होने की बात कही वे आगबबूला हो गए और गाली गलौच में उतर आए। धाम में इस प्रकार की अभद्रता करने वाले पर कार्यवाही की जानी चाहिए। सभी मंदिर पूजरियों ने भी सांसद के अभद्रता के प्रति रोष प्रकट किया है। और बताया जिस तरीके से सांसद मंदिर में पुजारियों व प्रबंधक को गाली गलौच व मारने में उतारू हो रहे थे। स्थानीय लोग बीच बचाव नही करते तो कोई भी अप्रिय घटना को सांसद अंजाम दे देते। घटना के समय सुरक्षा के नाम पर मंदिर में कोई भी स्थानीय पुलिस बल भी तैनात नही था।
जागेश्वर धाम में बरेली के सांसद की अभद्रता पर आप पार्टी ने भी जूलूस निकाला और वीजेपी सरकार के प्रति रोष व्याप्त किया । सांसद के प्रति कार्यवाही करने की अपील की। जागेश्वर मंदिर प्रबंधक भगवान भट्ट की तहरीर पर उत्तर प्रदेश के आंवला से वीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के खिलाप आईपीसी की धारा 188और504के तहत राजस्व चौकी कोटली में एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

इधर आप पार्टी ने भी मंदिर परिसर के बाहर से जूलूस कर योगा पार्क में धरना प्रदर्शन किया। भाजपा सांसद द्वारा की गई अभद्रता की निंदा की।

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो, दन्या

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News