कुमाऊँ
साइबर ठगी के मामले में चम्पावत पुलिस ने 43,210/-रू0 वापस कराये
टनकपुर। साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने आज सक्रियता के साथ पीड़ित से ठगी की गई रकम को वापस उसके खाते में मगा लिया।
पुलिस के मुताबिक आवेदक शेर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी विष्णुपुरी कालोनी, टनकपुर, जनपद चंपावत को अज्ञात सायबर ठग द्वारा कॉल कर अपने को उसका रिस्तेदार बताकर इलाज के नाम पर मदद मांगी। जिस पर विश्वास करके पीड़ित आवेदक शेर सिंह ने ठग द्वारा भेजे गए लिंक को खोलकर अपने फोनपे के माध्यम से 95 हजार रुपये की धनराशि ऑनलाइन भेज दिये ।
पीड़ित ने जब अपने रिस्तेदारों से इस सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो उन्होने इस सम्बन्ध में कोई जानकारी होने से मना कर दिया । जिस पर आवेदक द्वारा तत्काल साईबर सैल चम्पावत को इस सम्बन्ध में सूचना दी। सूचना मिलते ही हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल चम्पावत के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित गूगल पे, फोन पे नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी 43,210/रूपये की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए गए हैं। शेष धनराशि को वापस कराये जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल,कानि0 बिहारी लाल,कानि0 सद्दाम हुसैन,म0कानि0 सपना ढेक आदि शामिल थे।