Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

देहरादून में हुआ दिल्ली की तरह ड्रामा,कार रोकने पर युवती ने किया बवाल

राज्य में कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी थी जिसमें सरकार के द्वारा साफ निर्देश दिए गए थे कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी घरों से बाहर ना निकले लेकिन इसके बावजूद भी लोग इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। देहरादून में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। पुलिस ने हर तरफ चाक-चौबंद पहरा लगाया हुआ है। शासन द्वारा सख्त गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई है। लेकिन इसके बाद भी लोग सड़क पर उतर रहे हैं और नियम तोड़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान जब पुलिस ने घंटाघर पर एक वाहन को रोका, तो दो युवतियों और उसके साथ एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक बवाल चला और इसके बाद पुलिस दोनों युवतियों और एक युवक को नगर कोतवाली ले आई। इसके बाद वाहन सीज कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सोमवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब एक वाहन को घंटा घर पर रोका गया। जब वाहन चला रही युवती से बाहर निकलने का कारण पूछा गया तो वह हंगामा करने लगी। इसके बाद कार में मौजूद एक अन्य युवती और एक युवक भी हंगामा करके पुलिस से अभद्रता करने लगे। उन्हें समझाने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। काफी देर तक बहस चली और आखिरकार पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई। उनकी कार को सीज किया गया और महिलाओं का आपदा उल्लंघन के मामले में चालान भी काटा गया। कोतवाली पहुंचते ही महिला ने अपनी गलती भी स्वीकार दी। उसने पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी और कहा कि उन्हें मालूम था कि 12:00 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकते। लेकिन वह कुछ सामान खरीदने बाहर आई थी और इस दौरान उनके कार खराब हो गई। कार को ठीक कराने में वक्त लग गया। हमारी आपसे अपील है कि कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News