Connect with us

उत्तराखण्ड

डोईवाला में किशोरी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, प्लांट में बंद मिलने से भड़के लोग, चौक पर जाम और हंगामा

देहरादून के डोईवाला इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सुसवा नदी किनारे बने एक स्क्रीनिंग प्लांट के अंदर एक किशोरी की लाश संदिग्ध हालात में पाई गई। बताया जा रहा है कि मृतक किशोरी अपनी कुछ सहेलियों के साथ कबाड़ बीनने आई थी, लेकिन प्लांट में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें वहां से भगा दिया। बाकी लड़कियां तो डर के मारे भाग गईं, मगर एक लड़की वहीं रह गई, जिसे कथित तौर पर एक कमरे में बंद कर दिया गया।

जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो टीम मौके पर पहुंची और कमरे को खोला गया। अंदर किशोरी की लाश मिली, जिसे देखकर पुलिस और स्थानीय लोग सकते में आ गए। जैसे ही खबर फैली, इलाके में गुस्सा फैल गया और भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए। स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मिलकर चौक पर जाम लगाया और जोरदार विरोध शुरू कर दिया।

लोगों की मांग थी कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जिस प्लांट में घटना हुई, उसे तुरंत बंद किया जाए। मौके पर प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर मौजूद सीओ संदीप सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। इस बीच, कुछ स्थानीय लोगों ने लड़की के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। इलाके में इस घटना को लेकर डर और गुस्सा दोनों का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और पुलिस ने भरोसा दिया है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News