कुमाऊँ
चार महीने में पुलिस ने पकड़ी 91 लाख से ज्यादा की अवैध शराब
प्रदेश में शराब का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, पुलिस विभाग द्वारा शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कई कोशिशें होती रही हैं, इसके बावजूद कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। इस समय सबसे ज्यादा मामले कुमाऊं मंडल से सामने आए हैं ।
बता दें कि यहां शराब का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। लाकडाउन और शराब बंदी के बीच भी शराब माफिया सक्रिय है। शहरों से सुदूर गांव गांव तक अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है। समय समय पर पुलिस अभियान चलाकर माफियाओं को धरपकड़ तो कर रही है। मगर पुलिस की कार्रवाई के बावजूद शराब के इस काले धंधे पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है। आंकड़ों की माने तो बीते चार माह में मंडल पुलिस ने 29346 बोतल अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत 91 लाख से भी अधिक है। वही बीते वर्ष मंडल भर में पुलिस ने चार करोड़ से भी अधिक की शराब बरामद की थी।पहाड़ के लोगों में शराब की लत बढ़ने के साथ ही इसके काले कारोबार को भी बढ़ावा मिल रहा है। शराब माफियाओं द्वारा शहरों ही नही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। वही लाकडाउन और शराब बंदी के बीच भी यह शराब माफिया सक्रिय है। चौपहिया ही नहीं बाइक पर भी अवैध रूप से शराब की जमकर सप्लाई हो रही है।
वहीं पुलिस मुखबिरों से मिलने वाली सूचनाओं के बाद अवैध शराब और आरोपितों की धरपकड़ तो कर रही है। मगर पुलिस के अभियान भी इन माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाफी साबित हो रहे है। आईजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंडल पुलिस ने जनवरी से अप्रैल माह तक 9190875 कीमत की 29346 बोतल अवैध शराब बरामद की है। जिसमें 728 मुकदमे दर्ज कर 729 आरोपितों की गिरफ्तारी भी की गई है।अजय रौतेला, आईजी कुमाऊं ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार की रोकथाम को लेकर समय-समय पर अभियान चलाए जा रहे है। इसके अलावा पुलिस मुखबिरों से मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई कर रही है। रेंडम चेकिंग अभियानों में तेजी लाकर शराब के अवैध धंधे करने वालो से सख्ती से निपटा जाएगा।मैदानी जिले में ही नहीं पहाड़ी जिलों में भी अवैध शराब की सप्लाई धड़ल्ले से चल रही है। बीते चार माह में उधमसिंह नगर पुलिस ने सर्वाधिक 11650 बोतल अवैध शराब जब्त की, जबकि बागेश्वर में सबसे कम 770 बोतल शराब पकड़ी गई।
जिलों के अनुसार अवैध शराब का आंकड़ा
बरामदगी– मुकदमे गिरफ्तारी
कीमत
अल्मोड़ा । 1206 19-18
506175
बागेश्वर । 770 32- 34
318675
पिथौरागढ़ 9097 51- 57
4447525
चंपावत। 378 18-18
151200
नैनीताल। 6245 244-247
1757600
यूडीएन। 11650 364- 355
2009700