उत्तराखण्ड
हल्दूचौड़ में तेज रफ्तार कार ने ली व्यापारी की जान, लापरवाह कट बना हादसे की वजह
हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का गवाह बना, जहां रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में हल्दूचौड़ के व्यापारी दीपक जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब 40 वर्षीय दीपक अपनी मोटरसाइकिल से बाजार से घर लौट रहे थे और हाईवे पर बने असुरक्षित कट को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी हल्द्वानी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बाइक सवार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई और फिर खुद भी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी। हादसे में दीपक जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कार में सवार बरेली निवासी दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
दीपक जोशी क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाते थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि एसबीआई के सामने बना कट बेहद खतरनाक है और पहले भी वहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन अब तक सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।
वहीं, कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार बरेली से नैनीताल आई थी और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने हादसे के विरोध में सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

