उत्तराखण्ड
हिमाचल में भी सुरंग में फंसे थे मजदूर, निकालने वाली टीम पहुंची उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के सिलक्यारा में मजदूरों को फंसे हुए नौ दिन बीत गए हैं। मजदूरों को निकालने के लिए दिन-रात कोशिशें की जा रही हैं। इसी बीच सिलक्यारा में हिमाचल में सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू करने वाली टीम पहुंच चुकी है।
.
हिमाचल में मजदूरों का रेस्क्यू करने वाली टीम पहुंची सिलक्यारा
हिमाचल प्रदेश के कीरतपुर-नैरचोक-मनाली फोर लेन हाईवे की सुरंग में साल 2015 में भी मजदूर फंस गए थे। तब उन मजदूरों को सुरंग के ऊपर से ड्रिल करके बाहर निकाला गया था। जिस टीम ने मजदूरों का रेस्क्यू किया था वो टीम उत्तरकाशी पहुंच चुकी है।
दो से तीन दिन में मजदूरों को निकाल लेंगे बाहर
टीम का कहना है कि वो निश्चित तौर पर मशीन सेटअप होने के दो से तीन दिन के भीतर करीब 90 मीटर ड्रिल करके मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे। बता दें कि साल 2015 में हिमाचल प्रदेश के कीरतपुर-मनाली हाईवे की सुरंग में भी हादसा हो गया था।
जिसमें दो मजदूर सुरंग के अंदर फंस गए थे। तब मजदूरों को बचाने के लिए एसजेवीएनएल सुरंग के ऊपर से ड्रिल की थी। 47 मीटर तक ड्रिल करने के बाद टीम मजदूरों तक पहुंच गई थी और टीम ने सुरक्षित मजदूरों को बाहर निकाल लिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल से पहुंची टीम ने बैकअप के साथ तीन मशीन यहां मंगाई हैं। इस मशीन से 1.2 मीटर व्यास की ड्रिल की जाएगी। इस से मजदूरों को आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। बताया जा रहा है कि मशीन सुरंग के ऊपर पहुंचने के करीब 24 घंटे के बाद सेट हो जाएंगी। जिसके बाद रेस्क्यू का काम शुरू किया जा सकेगा और दो से तीन दिन में मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।