Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

जागेश्वर में एक पुजारी ने बदल दी बात, कहा सांसद ने कोई अपशब्द नहीं कहे

दन्या । जागेश्वर धाम में बीते शनिवार को बरेली क्षेत्र के आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा पूर्ण होने के बाद मंदिर समिति के प्रबंधक, पूजरियों व सांसद के बीच हो रहे तांडव के तमाम वीडियो वायरल होते दिख रहे हैं। बाद विभिन्न दलों के नेताओं के द्वारा विरोध में नारे बाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला और कई क्षेत्रों में पुतला भी फूंका गया।
यही नहीं जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने जागेश्वर धाम के रामलीला मैदान में 24 घंटे का अनशन रखा। सांसद के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। सांसद की काफी किरकिरी भी हुई।
लेकिन आज जागेश्वर मंदिर के पुजारी गिरीश भट्ट का फेसबुक बयान वायरल हुआ जागेश्वर धाम में आये उन्होंने कहा है सांसद ने पूजरियों से कोई अपशब्द नही कहे।
जागेश्वर धाम के पुजारी गिरीश भट्ट बताया सांसद धर्मेन्द्र कश्यप लगभग दस वर्षों से जागेश्वर धाम में आ रहे हैं। उनका कभी महीनों में भी आना हो जाता है। उनकी मंदिर के प्रति आस्था बनी हुई है। शनिवार को शांति पूर्ण पूजा.5.30 बजे सम्पन्न हो गयी। पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रदक्षिणा कर मत्था टेक कर जा रहे थे। उसी बीच प्रबंधक भगवान भट्ट मंदिर में पहुचे और मंदिर में पूजा का समय पूरा होने की बात कही।

पुजारी गिरीश भट्ट ने बताया मैं मंदिर में पूजा करने चला गया था। उसी बीच प्रबंधन समिति के प्रबंधक मंदिर में पहुचे क्या बात हुई इसका मेरे को पता नही। मंदिर से निकलते निकलते जोर जोर प्रबंधक व सांसद के बीच बातें होने लगी। सांसद जी को क्यों गुस्सा आया गाली गलौज भी होने लगी तो पुष्टि देवी मंदिर गेट से सभी स्थानीय लोगों का जमवाड़ा मंदिर परिसर में लग गया। मामला शांत होने के बाद सांसद व प्रबंधन समिति के बीच वार्ता हुई। जो सांसद ने शब्द बोले अमर्यादित थे उन्हें भी इस बात का खेद होगा। लेकिन मंदिर के पूजरियों से नही कहा गया था। दूसरे दिन इसे राजनीतिक पार्टियां इसे राजनीतिक रूप देने में जुट गए। इस प्रकार के घटना से भक्तों की आस्थाओं पर ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत-
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News