Connect with us

Uncategorized

काशीपुर में बिना अनुमति निकाला ‘I Love मोहम्मद जुलूस’, भीड़ ने पुलिस को बुरी तरह पीटा,देखे वीडियो

काशीपुर का माहौल रविवार रात उस समय बिगड़ने लगा जब देर रात अचानक सड़कों पर बिना अनुमति के ‘I Love मोहम्मद जुलूस’ निकला। इस दौरान जुलूस में एकत्रित भीड़ ने मौके पर पुलिस अधिकारियों को देख उनकी मारपीट कर दी।घटना रविवार देर शाम की है। काशीपुर के अलीखान इलाके में कुछ लोगों ने सड़कों पर उतरकर बिना अनुमति के ‘I Love मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर जुलूस निकाल दिया।

video link- https://youtube.com/shorts/mI4dke4v6aA?si=lOsMzjfdtDNh2Tkf

भीड़ में एकत्रित लोगों ने प्रशासन से इसकी कोई अनुमति नहीं ली थी, न ही पुलिस को इसकी कोई जानकारी थी। देखते ही देखते भीड़ बढ़ी और बवाल शुरू हो गया।जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट कर पथराव भी किया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन इस पूरी घटना में सबसे अहम बात यह रही कि पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ से काम लिया। वरना हालात बेकाबू हो सकते थे।पुलिस को जैसे ही लोगों के सड़कों पर प्रदर्शन करने की सूचना मिली। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी अभय सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रण में किया। भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला और कुछ ही घंटों में स्थिति पर काबू पा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण शहर में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  विश्वकर्मा जयंती पर सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, बोले हर निर्माण है एक तपस्या

More in Uncategorized

Trending News