Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में अराजक तत्वों ने कूड़े में लगाई आग, लकड़ी के गोदाम तक पहुंची लपटें

नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक गंभीर अग्निकांड हुआ। न्यू परारी कॉटेज के पास कुछ अराजक तत्वों ने कूड़े में आग लगा दी, जो धीरे-धीरे फैलकर पास के लकड़ी के गोदाम तक पहुंच गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात के अंधेरे में लगी आग, सुबह तक बढ़ी लपटें रात करीब 12 बजे कुछ संदिग्ध लोग भवन के पास देखे गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं अराजक तत्वों ने कूड़े में आग लगाई, जो धीरे-धीरे लकड़ी के बुरादे तक फैल गई और सुबह चार बजे गोदाम में विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठते ही लोग घरों से बाहर आ गए और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन लकड़ी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। हल्की हवा के चलते आग जंगल में फैलने की संभावना थी, लेकिन समय रहते इसे नियंत्रित कर लिया गया।

स्थानीय लोग भी जुटे आग बुझाने में घटनास्थल पर मनोज कुमार, नीरज कुमार, किशोर कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, गोपेश पधानी, विनोद रावत और आनंद गिरी समेत कई स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करते नजर आए। उनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें -  वानर बन फांदी दीवार,पल भर में हुआ फरार, पुलिस की गोली ने गिराया

नैनीताल में हर साल जाड़े के मौसम में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। अक्सर लापरवाही या कुछ असामाजिक तत्वों के कारण कूड़े या लकड़ी के गोदामों में आग लग जाती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

More in उत्तराखण्ड

Trending News