Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नैनीताल-सरोवर नगरी में पुलिस से भिड़े पर्यटक,6 करोड़ की कार हुई सीज,कोर्ट में पेशी

कुमाऊ की सरोवर नगरी नैनीताल में प्रेरकों के द्वारा अभद्रता करने का एक मामला सामने आ रहा है बता दें कि यहां पर पुलिस ने महिला पर्यटक से कार में लगी काली फिल्म हटाने को कहा, तो महिला बिफर पड़ी। 6 करोड़ की गाड़ी का रौब झाड़ने लगी। पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की तो कहने लगी कि वर्दी उतरवा दूंगी। ये भी कहा कि मेरी गाड़ी छह करोड़ की है, इसे हाथ मत लगाना। इसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इस दौरान महिला और उसके साथी पुलिसकर्मियों संग लगातार बदसलूकी करते रहे। कई बार समझाने के बाद भी बदतमीज पर्यटक नहीं माने तो पुलिस ने 6 करोड़ की गाड़ी सीज कर दी। चारों पर्यटकों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। घटना मॉल रोड की है। बीते दिन यहां पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान पुलिस को हिमाचल प्रदेश नंबर की एक लग्जरी कार आती दिखी जिसमें जेड ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। पुलिस ने काली फिल्म उतारने के लिए कहा तो गाड़ी में बैठी महिला पुलिस संग बदसलूकी करने लगी। पुलिस को अपनी लग्जरी गाड़ी की धौंस दिखाई। मौके पर पहुंचे तल्लीताल अध्यक्ष विजय मेहता ने पर्यटकों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन पर्यटकों ने थानाध्यक्ष को भी नहीं बख्शा और बदतमीजी करने लगे। महिला पर्यटक और उसके साथी ने पुलिसकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी, वर्दी उतरवाने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस इन सभी को थाने ले आई।

वहां भी ये लोग हंगामा करते रहे। बदतमीज पर्यटक नहीं माने तो पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज कर दी। 4 पर्यटकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506, 353, सरकारी काम मे बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी को धमकी देने के आरोप मे मुकदमा भी दर्ज हुआ है। आज कोर्ट में इनकी पेशी की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने हल्द्वानी मेयर प्रत्याशी के लिए गजराज को उतारा मैदान में,देखें दूसरी लिस्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News