Connect with us

उत्तराखण्ड

पिकअप गिरी खाई में, तीन की मौत, तीन घायल

बागेश्वर। मंगलवार को यहां तड़के एक पिकअप गिरेछीना मोटर मार्ग पर सड़क से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब पौने चार बजे एक पिकअप गिरेछीना मोटर मोटर मार्ग से बागेश्वर आ रही थी। तभी फल्याटी बैंड के पास पिकअप ऊपर की सड़क से नीचे सड़क पर गिर गई। पुलिस के अनुसार हादसे में इरशाद अहमद निवासी स्वार, असलम अली निवासी रामपुर स्वार केलाखेड़ा और साजिद निवासी नरपट नगर स्वार की मौत हो गई है।

जबकि चालक मोहम्मद सुलेमान निवासी मसवासी तहसील स्वार रामपुर, आकाश निवासी हरजीतपुर रामपुर यूपी और जहरान खान निवासी स्वार रामपुर घायल हो गये हैं। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में घर में घुसा जंगली सुअर, महिला पर किया हमला और मचाया उत्पात

More in उत्तराखण्ड

Trending News