उत्तराखण्ड
रामनगर में दो मासूम बच्चों की मां को लगा करंट, मौत, घर में मचा कोहराम
रामनगर। रामनगर में एक विवाहित महिला की करंट लगने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। मृतक महिला अपने पीछे तीन वर्षीय व एक वर्षीय मासूम बच्चों को छोड़ गई। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि रामनगर क्षेत्र स्थित ग्राम गजपुर छोई निवासी गजेंद्र जीन की पत्नी नेहा जीना सोमवार की शाम को अपने घर में बिजली के पंखे का पिलक लगा रही थी तभी उसे करंट लग गया महिला की चीख पुकार सुनकर महिला की सास मौके पर पहुंची और लाईट का बटन बंद कर महिला को करंट से हटाया। और तुरंत पड़ोसियों की सहायता से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जा गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
तहसीलदार ने बताया कि महिला के विवाह को लगभग 3 वर्ष हुए हैं उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत 7 साल से कम विवाह के दौरान किसी महिला की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरने की कार्रवाई की जाती है जिसके तहत उनके द्वारा इस महिला के शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है तथा महिला के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है।