उत्तराखण्ड
पहलगाम हमले के जवाब में भारत का पलटवार, देहरादून में बढ़ाई गई सुरक्षा, हर संदिग्ध पर नजर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब अब भारत ने कड़े एक्शन के साथ दिया है। भारतीय वायुसेना ने छह और सात मई की रात पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद देहरादून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
राज्य की राजधानी देहरादून में अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक संदिग्धों की तलाश और बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है और हर अंजान व्यक्ति की पहचान खंगाली जा रही है। पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल भी अभियान में जुटे हैं और रेलवे स्टेशन, बस अड्डों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस नृशंस घटना के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई थी और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग उठने लगी थी। केंद्र सरकार ने चुपचाप योजना बनाई और अब उसका असर पूरी दुनिया देख रही है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वह हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देहरादून में कड़ा पहरा, संदिग्धों की तलाश तेज, शहर बना छावनी
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह कर दिया है। छह-सात मई की रात हुए इस जवाबी हमले को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया, जिसने देश को एकजुट कर दिया। इस कार्रवाई के बाद देहरादून में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पुलिस ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में संदिग्धों के सत्यापन का व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।
देहरादून की सड़कों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमें नजर रख रही हैं। हर बाहरी व्यक्ति की पहचान की जा रही है और थानों में लाकर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा को लेकर सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है और सार्वजनिक स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है। खासकर शहर के संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। 26 लोगों की जान लेने वाली इस घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने का संकल्प लिया था। अब ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई ने यह दिखा दिया है कि भारत अब खामोश नहीं रहेगा। देहरादून में चल रहा सुरक्षा अभियान इसी का हिस्सा है, ताकि किसी भी खतरे को समय रहते रोका जा सके।
















