Connect with us

Uncategorized

रुड़की में छात्राओं ने निकली रैली, घर-घर तिरंगा लहराने को किया जागरूक

मीनाक्षी सक्सेना

प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों के आयोजन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. हरिद्वार में अलग-अलग संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान सड़कों पर भारत माता की जय के नारों का उद्घोष हुआ. रुड़की में मदरहुड कॉलेज के छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान लोगों को घर-घर तिरंगा लहराने के लिए जागरूक किया.बता दें यह तिरंगा रैली मदरहुड कॉलेज से शुरु होकर सिविल लाइंस चंद्रशेखर चौक से होते हुए सिविल लाइंस से होकर रुड़की चौक से वापस मदरहुड कॉलेज पहुंची. इस दौरान छात्राओं ने चंद्रशेखर चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रविंद्र खन्ना उर्फ बेबी भाई ने स्कूल प्रबंधक का आभार व्यक्त किया.रविन्द्र खन्ना ने कहा कि जो बच्चे स्कूल की फीस देने में या पुस्तक खरीदने में असमर्थ हैं वो उन बच्चों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं. बता दें तिरंगा रैली को रविंद्र खन्ना और स्कूल प्रबंधन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. रैली के दौरान बच्चों में उत्साह देखने को मिला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में है कुमाऊं के दो बड़े सरकारी अस्पताल, मरीजों की संख्या जानकार हो जाओगे हैरान

More in Uncategorized

Trending News