Connect with us

उत्तराखण्ड

UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम ने खोले कई राज, एक विधायक के भाई का नाम भी आया सामने

देहरादून। यूकेपीएससी पेपर लीक मामले में लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, भाजपा नेता हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुल रहे हैं। अब सामने आया है कि पेपर लीक मामले में एक विधायक के भाई भी शामिल हैं, जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इससे पहले भाजपा ने हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सूत्रों की माने तो अब विधायक के भाई का नाम भी सामने आया है।

यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक के भाई का नाम भी चर्चाओं में है। छह करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं। यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड उत्तरकाशी के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य (जखोल) हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। हाकम सिंह ने देहरादून और उत्तर प्रदेश के धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस प्रकरण में एसटीएफ अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News