कुमाऊँ
पत्रकारिता की आड़ में गलत काम करने वाले पर हो कड़ी करवाई
हल्द्वानी। आज सुबह से सोशल मीडिया में एक विकलांग के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला खूब वायरल हो रहा है, आरोपी को तथाकथित पत्रकार बताया जा रहा है। ऐसे लोगों की वजह से पूरी पत्रकार बिरादरी बदनाम होती है। पहले तो यह पत्रकारिता की आड़ में फर्जीवाड़ा कर रहा होगा। गले में किसी भी समाचार पत्र का कार्ड लटका लेने और गलत काम करने वालों की जांच हो उन पर सख्त करवाई की जाये,
अगर यह वास्तव में पत्रकार ही है तो इसकी जानकारी सूचना विभाग, मीडिया सेंटर हल्द्वानी से प्राप्त की जा सकती है। वैसे कोई भी जब आरोपी सिद्ध हो जाता है उसके बाद वह आरोपी है न की पत्रकार, ऐसे घिनौनी हरकत करने वाला पत्रकार ही कहां रहा, इस व्यक्ति पर कड़ी करवाई की जानी चाहिए। अनावश्यक तरीके से तथा कथित पत्रकार, पत्रकारिता को ऐसे लोगों के कारण बदनामी सहन करनी पड़ती है। आजकल पत्रकारिता की आड़ में दूसरे तरीके का धंधा करने वालों की बाढ़ है, ऐसे लोग पत्रकारिता का खंजर लेकर गलत काम में लिप्त पाये जा रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
हमारा सुझाव है कि जिले में जितने भी पत्रकार हैं उनकी एक सूची प्रत्येक थाने को भी दी जानी चाहिए ताकि फर्जीयों से मुक्ति मिल सके।पुलिस के संज्ञान में रहे, नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस उत्तराखंड बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई इस घिनौनी घटना की कड़ी निंदा करता है और पुलिस की सक्रियता की सराहना भी करता है, पुलिस ने दोषी पर तत्काल सही कार्यवाही की है।