गढ़वाल
जंगल में बन रही थी कच्ची शराब, पुलिस ने की छापेमारी किया नष्ट
हरिद्वार जिले में लक्सर पुलिस के द्वारा अवैध कच्ची शराब को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की गई है बता दे लक्सर की भिकमपुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के रणजीतपुर रायघटी गांव के जंगलों में छापामारी कर 3 हजार लीo लहन को नष्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रायघटी के जंगलों में कच्ची शराब बनाई जा रही है, जिस पर भिकमपुर पुलिस ने कार्रवाई की है।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और 2 शराब बनाने की भट्टी को भी किया नष्ट। पुलिस की कार्रवाई देख शराब माफियाओं में मचा हड़कंप।
घने जंगल का लाभ उठाकर शराब माफिया भागने में रहे कामयाब। पुलिस का कच्ची शराब के खिलाफ जंगलों में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।रायघटी और आसपास के जंगलों में पहले भी इस तरह की गतिपिधियां होती रही हैं। पुलिस लगातार शराब माफिया पर नकेल कसने के प्रयास में लगी हुई थी। इसके लिए सूचना तंत्री को मजबूत किया और आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ये कच्ची शराब आसपास के गांवों में ही लोगों को सप्लाई की जाती थी।