कुमाऊँ
भारी जन सैलाब के बीच, इंदिरा पंचतत्व में विलीन
सीएम रावत ने दी दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा को श्रद्धांजलि
हल्द्वानी। दिवंगत नेता विपक्ष इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचे यहां इंदिरा हृदयेश के आवास पर मुख्यमंत्री रावत ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक राजनीति में अहम योगदान देने वाली नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इंदिरा जी का जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सहित सभी पार्टियों के दिग्गज नेता मौजूद रहे। उनके आवास में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को स्वराज आश्रम में ले जाया गया। जहां आमजन के लिए उनके अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर वहां रखा गया।
लगभग 12:00 बजे रानीबाग स्थित चित्र शीला घाट में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पूर्ण सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। चिता को मुखाग्नि उनके पुत्र संजीव, सौरभ,सुमित हृदयेश ने दी। इस दौरान चित्रशिला घाट में भारी भीड़ आखिरी समय तक मौजूद रही। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस के प्रदेश भर से आये अनेक वरिष्ठ नेता, भाजपा नेता, मंत्री, विधायक के अलावा शहर के समाजसेवी, व्यापारी वर्ग सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
















