Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तरकाशी आपदा के बीच महिला ने धोती फाड़कर CM Dhami को बांधी राखी, कहा- “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे…”

woman-tied-rakhi-to-cm-dhami-uttarkashi

Woman Tied Rakhi To CM Dhami Uttarkashi: आज शुक्रवार को उत्तरकाशी के धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ऐसा दृश्य आया, जिसने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया। वहां पर मौजूद एक महिला ने सीएम घामी को अपनी धोती का टुकड़ा फाड़कर राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दी।

video link- https://youtu.be/wKrtzeJXimA?si=90AOSpEyVYD8aoU5

महिला ने धोती फाड़कर CM Dhami को बांधी राखी Woman Tied Rakhi To CM Dhami Uttarkashi

दरअसल अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं। 5 अगस्त को धराली में आई भीषण आपदा से अचानक आए मलबे और तेज बहाव से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। ऐसे में वो अपने परिवार सहित वहां फंस गईं।

CM Dhami के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू हुए। रेस्क्यू टीमों ने कठिन परिस्थितियों में भी लगातार प्रयास कर धनगौरी और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। भय से कांपते चेहरों पर पहली बार राहत की मुस्कान आई।

शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री धामी तीन दिन से लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे रहकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे तो धनगौरी अपनी कृतज्ञता रोक नहीं सकीं। उनकी आंखों में आंसू थे। ऐसे में वो आगे बढ़ीं, अपनी साड़ी का किनारा फाड़ा और उसका एक टुकड़ा राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया।

राखी बांधते हुए भावुक होकर कहा “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे…”

राखी बांधते हुए उन्होंने कहा, “मेरे लिए मुख्यमंत्री धामी भगवान श्रीकृष्ण जैसे हैं। जिन्होंने न केवल मेरी, बल्कि यहां मौजूद सभी माताओं-बहनों की एक भाई की तरह रक्षा की है। वे तीन दिनों से हमारे बीच रहकर हमारी सुरक्षा और जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं।”

यह भी पढ़ें -  राज्य में बारिश से जनजीवन प्रभावित, अलग-थलग पड़ा चीन सीमा क्षेत्र; कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद

मुख्यमंत्री धामी ने भी महिला का हाथ थामते हुए आश्वस्त किया कि एक भाई के रूप में वे हर परिस्थिति में आपदा से प्रभावित बहनों के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी

Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News