कुमाऊँ
लॉटरी लगने के नाम पर ठगी करने वाला अन्तर्राज्जीय साईबर ठग को जमौई, बिहार से किया गिरफ्तार
टनकपुर। केबीवी में लॉटरी लगाने के नाम पर देशभर के लोगों को कॉल/मैसेज कर लाखों रूपयो की ठगी करने वाले एक अन्तर्राज्जीय साईबर ठग को पुलिस ने जमौई, बिहार से किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया माह नवम्बर 2020 में जनपद चम्पावत के कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्रअंतर्गत वादी नीरज सिंह पुत्र ध्रुव सिंह, निवासी- ग्राम मटियानी, कोतवाली पंचेश्वर, जनपद चम्पावत द्वारा बताया गया कि दिनांक 19.11.2020 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके फेसबुक मैसेन्जर पर काल कर केबीसी पर 2500000/(पच्चीस लाख रू0) की लॉटरी लगने के नाम पर विडिया आदि दिखाकर विश्वास में लेकर टैक्स के नाम पर 1,46000/-(एक लाख छिय्यालिस हजार) रू0 की धोखाधडी कर दी है।इस सम्बन्ध में कोतवाली पंचेश्वर में मुकदमा F.I.R NO- 09/20 अंतर्गत धारा 420 आईपीसी, 66D आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रीठासाहिब के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्देशिति किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर/सर्विलांस सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, व्हटसअप तथा बैक की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की गयी तो उक्त साईबर ठग राज कुमार सिंह पुत्र चन्द्र मौलेश्वर सिंह, उम्र-37 वर्ष, निवासी ग्राम मंगरार, थाना लक्ष्मीपूर, जिला जमौई, बिहार होना प्रकाश में आया ।
अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मेहता थाना लोहाघाट के नेतृत्व मे पुलिस टीम जमौई बिहार भेजी गयी। पुलिस टीम द्वारा जमौई, बिहार पहुचकर क्षेत्र के मुखबीरखास को सक्रिय सुरागरसी पतारसी करते हुए संघन चैंकिग अभियान चलाते हुए अभियुक्त राजकुमार उपरोक्त को जमौई, बिहार से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में नारायण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना रीठासाहिब, हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मेहता थाना लोहाघाट,कानि0 विकार अहमद थाना लोहाघाट, कानि0 राम लाल थाना लोहाघाट,कानि0 बिहारी लाल साईबर सैल,कानि0 सद्दाम हुसैन साईबर सैल,कानि0 भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल आदि शामिल थे।