Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में मिला क्रैब ईटिंग मंगूज

हल्द्वानी के नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में क्रैब ईटिंग मंगूज मिला है।जानकारी के अनुसार कैमरा ट्रैपिंग के दौरान क्रैब ईटिंग मंगूज की तस्वीर पहली बार कैमरे में कैद हुई। उत्तराखंड में क्रैब ईटिंग मंगूज के मिलने की यह पहली घटना है।वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरे विश्व में मंगूज की 35 प्रजातियां पाई जाती हैं। भारत मे मंगूज की मुख्यतः 6 प्रजातियां पाई जाती हैं। क्रैब ईटिंग मंगूज मुख्य रूप से देश के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम के काज़ीरंगा एवं मानस नेशनल पार्क में पूर्व में देखी गई हैं। घास के मैदान, झाड़ियों, क़ृषि योगा भूमि इत्यादि इस जीव के आदर्श वासस्थल हैं।उन्होंने कहा उत्तराखंड में इस प्रजाति के मंगूज के रिकॉर्ड होने की यह पहली घटना है जो नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में वन्यजीवों के संरक्षण हेतु किये जा रहे प्रयासों की सफलता को प्रदर्शित करता है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News