उत्तराखण्ड
“NSS” सी प्रमाण पत्र परीक्षा में शिवांगी प्रजापति नें किया चम्पावत का नाम रोशन
चम्पावत। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ( नैनीताल )द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना NSS सी प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जनपद चम्पावत की एकमात्र छात्रा बनी शिवांगी प्रजापति।
आपको बता दें उत्तराखंड राज्य में तक़रीबन नौ बच्चों नें इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है जिसमे से एक दयानन्द इंटर कालेज की बारहवीं में पड़ने वाली छात्रा शिवांगी प्रजापति भी है।
वही इसी क्रम में छात्रा की उपलब्धि पर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टीया नें छात्रा की प्रतिभा की सराहना कर “सी” प्रणाम पत्र एवं अपनी और से भेंट स्वरुप उपहार प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
वही उत्तराखंड में शिवांगी द्वारा अपने स्कुल और जिले का नाम रोशन किये जाने पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ मनुश्रवा आर्य नें छात्रा को बधाई व शुभकामनायें देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की।
वही प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे और NSS कार्यक्रम अधिकारी साक्षी नें बताया की छात्रा शिवांगी पूर्व से ही मेधावी रही है जिसके चलते उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा छात्रा को पुरस्कृत भी किया जा चूका है।
वही छात्रा के सम्मानित कार्यक्रम में नशा हटाओ जीवन बचाओ संयोजक सामश्रवा आर्य, पूर्व NSS प्रभारी करम सिंह खाती, सामाजिक कार्यकर्त्ता अनिल चौधरी, पिंकी, उषा प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल