Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सियासी गलियारों में त्रिवेंद्र के नये ऑफिस खुलने से शुरू हुई चर्चा

उत्तराखंड में कुछ समय पहले एक बहुत बड़ा नेतृत्व परिवर्तन देखने को मिला था। जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा था कि
त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम पद को त्यागने के बाद से ही कुछ जुदा-जुदा से नज़र आ रहे हैं।

गौरतलब है कि एक तरफ तीरथ सरकार उनके फैसलों को एक-एककर स्थगित कर रही है या उनमें तब्दीली कर रही है। वहीं दूसरी तरफ खुद त्रिवेंद्र रावत अपने फैसलों की पैरवी करते दिखाई दे रहे हैं। पैरवी तक ठीक है, मगर त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक नए कदम से अंदेशा अलग तरह का ही लगाया जा रहा है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में अपना नया कार्यालय खोलने जा रहे हैं। जो कि शहर की नेहरू कॉलोनी में खोला जा रहा है। इसी बात को लेकर पूर्व सीएम काफी चर्चाओं में हैं। अब देखा जाए तो कार्यालय खोलना कोई चौंकाने वाली बात तो है नहीं। क्योंकि राजनीति कर रहे हर नेता का अपना कार्यालय होना लाजमी है। मगर इससे जुड़ी कुछ बातें हैं जो त्रिवेंद्र रावत के तल्ख तेवर को खूब उजागर कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यालय के लिए जो निमंत्रण पत्र बनाया गया है, वह खासी चर्चा बंटोर रहा है। बता दें कि इस निमंत्रण पत्र में ना तो भारतीय जनता पार्टी का चिह्न यानी कि कमल अंकित किया गया है और ना ही पार्टी के किसी नेता की फोटो को इसमें दिखाया गया है। मतलब चर्चा होना तो बनता ही है।

यह भी पढ़ें -  चकराता के मौठी गांव में छानी में लगी आग, 6 मवेशी जले जिंदा
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News