Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी के इस इलाके में महंगी रेट पर बेच रहा था सब्जी, प्रशासन ने मारा छापा

इस महामारी के दौर में भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जरा सा मुनाफा कमाने के लिए दवाइयों को इतने भारी दामों पर बेच रहे हैं जिसके बाद से प्रशासन के द्वारा उनके ऊपर कठोर कार्यवाही की गई लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं औरअब फल सब्जी विक्रेता भी प्रशासन से तय किए गए दाम से ऊपर सब्जी बेचने लगे हैं।

बता दें कि मामला हल्द्वानी शहर का है और इसी की शिकायत पर उप जिलाधिकारी विवेक राय के निर्देश में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश चंद्र जोशी और पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल और खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने छापेमारी अभियान चलाया।हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र पंचक्की चौराहे पर छापेमारी टीम पहुंची तो जब सब्जी विक्रेताओं की दुकान पर चेकिंग किया गया तो सब्जी विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक दरों पर सब्जी बेचते हुए पाए गए। जिसके बाद छापेमारी टीम ने सब्जी विक्रेताओं को कठोर चेतावनी देते हुए प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए रेटों पर ही सब्जी बेचने के निर्देश दिए। साथ ही जिनके पास प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई रेट लिस्ट नहीं थी उन्हें मौके पर ही उपलब्ध कराई गई साथ ही यह भी चेतावनी दी गई की निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर सब्जी बेची गई तो प्रशासन सख्त कदम उठाने पर मजबूर होगा।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News