Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी के इस इलाके में कबाड़ की दुकान में बेच दिया ढेर सारा कोरोना सैंपलिंग वेस्ट

नैनीताल जिले में जहां कोरोना की महामारी इस प्रकार भयानक रूप ले चुकी है जिसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है जिसकी वजह से आज के दौर में अस्पताल में बिस्तर तक खाली नहीं है और मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड तक उपलब्ध नहीं है ऐसे में एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है बता दे कि हल्द्वानी से कोरोना महामारी के सबंध में एक स्वच्छक द्वारा की गई बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के एक स्वच्छक ने कोरोना सैंपलिंग वेस्ट समेत ढेर सारा बायोमेडिक वेस्ट कबाड़ में बेच दिया। मामले ने खासा तूल पकड़ ली है।

गौजाजाली, उत्तर निवासी शाहिद खान पुत्र हामिद की बनभूलपुरा क्षेत्र में वारसी एंड साबरी ट्रेडर्स के नाम से कबाड़ की दुकान है। पुलिस को जानकारी मिली की कबाड़ की इस दुकान पर कोरोना सैंपलिंग वेस्ट पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस भी हैरत में आ गई और लोग बाग भी हैरान है।थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक ने जानकारी दी कि बनभूलपुरा निवासी कबाड़ी के पास से भारी मात्रा में बायो वेस्ट मिला है। जिसमें ग्लूकोज की खाली बोतलें, कोरोना सैंपलिंग वेस्ट, सिरिंज, सुइयां आदि शामिल हैं। मामले की छानबीन कर रहे उपनिरीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि मौके पर निरीक्षण किया जा रहा है।दुकानदार शाहिद खान ने बताया कि एक अस्पताल का स्वच्छक खुद यह सारा सामान लेकर दुकान पर आया था। तभी उसने यह सब खरीदा। उधर, पुलिस का मानना है कि अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच होने के बाद ही पूरा सच सामने आएगा। बता दें कि मामले की विवेचना की जा रही है। एसओ बनभूलपुरा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News