Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

हल्द्वानी के इस इलाके में सहायक प्रोफेसर के घर में चोरों ने की चोरी

हल्द्वानी में फिर चोरों की हिम्मत अपनी बुलंदियों पर आ गई है और जिस प्रकार से पुलिस का कोई भी खौफ चोरों में नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि हल्द्वानी में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पर चोरों ने घर का ताला बंद देखकर घर में चोरी करने का फैसला लिया.आम्रपाली इंस्टीट्यूट के सहायक प्रोफेसर के घर से लाखों रुपए का सामान चाऊ कर लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मुआयने के बाद सीसीटीवी खंगाली जा रही हैं।घर पर ताला मारकर जाना तो आज के दौर में मानो बड़ा ही जिगर वाला काम हो चला है। अब लूटकांड को अंजाम देने वाली अपराधियों की हिम्मत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

हल्द्वानी में भी इस बड़ी चोरी से सनसनी फैल गई है।हुआ यह कि आम्रपाली इंस्टीट्यूट लामाचौड़ में असिस्टेंट प्रोफेसर रामाशीष प्रजापित मुखानी थाना क्षेत्र के लोरियाखाल, न्यू कालिका कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में वह, उनकी पत्नी और एक बेटी है।मंगलवार ही वह दिन था, जब सहायक प्रोफेसर अपने परिवार के साथ एक जिन के लिए पंतनगर गए थे। जब वहां से बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब वापस आए तो हैरान करने वाला मंजर देखा। घर के मेन गेट का ताला लगा था जबकि अंदर के ताले टूटे हुए थे।हल्के हल्के कदमों से अंदर गए तो पता चला कि भीतर दरवाज़ों के ताले भी टूटे हैं और कुंडी पर आरी के निशान भी हैं। साथ ही अलमारी का सामान भी बाहर बिखरा पड़ा है। पीड़ित से पता चला कि करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने आभूषण जैसे मांग टीका, दो जोड़ी कान की बाली, मंगलसूत्र, सोने की अगूंठी, चार जोड़ी पायल आदि गायब हैं।पीड़ित ने बताया कि घर में और भी कीमती सामान जैसे लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट को चोरों ने नहीं चुराया है। उन्होंने मुखानी पुलिस में तहरीर दे दी है। वहीं मुखानी एसओ सुशील कुमार का कहना है कि उन्होंने फोर्स के साथ घर जाकर मौका मुआयना किया है। पुलिस मुहल्ले में लगे सीसीटीवी चेक कर रही है। बताया कि अभी तक एफआइआर नहीं दर्ज की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  KTM मोटरसाइकिल से बरामद हुई 672.5 अवैध चरस, माल सहित युवक को किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News