उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आदि कैलाश यात्रा का हुआ शुभारंभ, पहले दल में 49 यात्री हुए रवाना
आज से विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा का शुभारंभ हो गया है। जिसका पहला दल हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम से आदि कैलाश यात्रा के लिए रवाना हो गया है। यात्रा के पहले दल में 49 यात्री शामिल है। इसमें 34 यात्री काठगोदाम से शामिल है और 15 यात्री धारचूला से शामिल होंगे। यात्रा में निकलने के लिए तीर्थ यात्रियों का यह दल काफी उत्साहित और खुश है।
कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल ने आदि कैलाश यात्रा के पहले दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिव भक्तों ने बम बम भोले के जयकारे लगाए। केएमवीएन के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को मडूए की रोटी, झिगोरे की खीर आदि परोसे जाएंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक संदीप तिवारी ने सभी कर्मियों को आवास गृहों में यात्रियों के साथ अच्छा व सौम्य व्यवहार रखने के निर्देश दिए।