Uncategorized
उत्तराखंड में इस तारीख से बदलेगा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पांच मई को अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं।’
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पांच मई को हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर सभी जिलों में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
तापमान में दर्ज की गई बढ़ोतरी
मैदान से लेकर पहाड़ों तक चटख धूप रहेगी। जिससे तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की जा सकती है।गुरुवार के तापमान में नजर डालें तो राजधानी दून में चटख धूप खिली रही। जिससे राजधानी के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं सुबह और शाम को देहरादून का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया