उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में अब वाहन चालान होगा ऑनलाइन काम आएगा मोबाइल
देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे अब चालान कटने से लेकर उसे भरने तक की प्रक्रिया को पेपरलेस किया जा रहा है। मतलब अब चालानी प्रक्रिया के लिए मोबाइल का इस्तेमाल जरूरी करने का प्लान बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि फिलहाल वक्त में यातायात के नियम तोड़ने पर जो चालान होता है, उसका कागज हाथों में मिलता है। मगर अब यह कागज आपको मोबाइल एसएमएस, ई-मेल आदि माध्यमों से दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि उसका भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकेंगे।गुरुवार को एनआईसी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने विभाग को निर्देश दिए कि चालान काटने और भुगतान की पूरी प्रक्रिया को पेपरलैस करने की तैयारी की जाए। जिस पर चर्चा करते हुए एनआईसी के अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की बात भी कही।आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने जानकारी दी और बताया कि बहुत जल्द इस पर चर्चा करने के लिए सभी आरटीओ की प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चालान काटने, चालान भुगतने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।
















