Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में फिर कांपी ज़मीन, महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को दोपहर के वक्त अचानक धरती डोल उठी। दोपहर ठीक 1 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के हल्के झटकों ने कुछ पल के लिए लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं। झटके महसूस होते ही कई लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात ये रही कि इस झटकों से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मोरी ब्लॉक क्षेत्र के जखोल गांव के समीपवर्ती जंगलों में स्थित था। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, जिले के पुलिस वायरलेस सेट और तहसीलों के कंट्रोल रूम को त्वरित सूचना दी गई। प्रशासनिक स्तर पर स्थिति पर नजर रखी गई और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें सतर्क रहीं।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूगर्भीय दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र में आता है। इससे पहले भी कई बार जिले में हल्के से मध्यम तीव्रता तक के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि इस बार भी प्रकृति ने किसी बड़ी अनहोनी से बचा लिया और जिला पूरी तरह सुरक्षित रहा।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल में स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर सीज की कार

More in उत्तराखण्ड

Trending News