Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरायणी महोत्सव में यहां सुप्रसिद्ध अमित सागर के गीतों पर झूमे लोग

हरिद्वार। पहाड़ी महासभा द्वारा आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में सुप्रसिद्ध अमित सागर के गीतों पर लोग जमकर झूमे। सुबह 11 बजे ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में आरंभ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर शाम तक श्रोता लुत्फ उठाते रहे। भारी भीड़ के चलते ऋषिकुल आटोडोरियम खचा खच भर गया।

बैठने की जगह न मिलने पर लोग खड़े-खड़े ही कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आये। जिन लोगों को आटोडोरियम में भीतर बैठने की जगह नहीं मिली उनके लिये आयोजकों द्वारा बाहर ही एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। जिससे लोग कार्यक्रम का आनंछ उठा सकें। इस अवसर पर स्थानी कलाकारों के साथ ही लोक गायक अमित सागर की टीम ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी। कुमाऊंनी, गढ़वाली एवं हिंदी लोकगीतों के साथ ही नंदा राजजात एवं छोलिया नृत्य को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। ढोल दमाऊ और बीन बाजे की धुन पर कार्यक्रम स्थल के बाहर लोग नृत्य करते रहे।

इससे पूर्व महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज एवं महंत रघुवीर दास जी के सानिध्य में विशिष्ट अतिथियों संग पहाडी महासभा के संरक्षण्क मंडल के ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुष्पाभिनंदन एवं स्वस्तिवाचन के बाद मंगल गीत गाए गए।

कार्यक्रम में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, खेल, राजनीति, पत्रकारिता आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली प्रतिभाओं में श्रीमती रश्मि चौहान, ऋतु भदूला, मालती नौटियाल, कमला जोशी, मीरा रतूड़ी, हेमा भंडारी, सरिता पुरोहित, निशा नौडियाल, निर्दोश ममगाई, विश्वबंधु शर्मा (बाली), सुमति रतूड़ी जखमोला, सुनील पाण्डे, त्रिलोक चन्द्र भट्ट, दीपक नौटियाल, ललितेन्द्र नाथ जोशी, गोपाल कृष्ण बडोला, ज0ेपी0 बडोनी, दिनेश जोशी, मनोज डोभाल, योगेन्द्र नेगी, कैलाश पाण्डे, आरसी गैरोला, एसएस बुधियाल, लैफ्टिनेंट प्रणव गौनियाल, कु0 नीति गौनियाल, प्रत्यूश गैरोला, आयुश गैरोला, दीपांश मिश्रा, राकेश बहुखंडी और शिव दुबे को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना दिवस की 25 वीं सालगिरह मनाई जाएगी सप्ताह भर, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने ली बैठक

जबकि मुख्य अतिथि के रूप पधारे पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि हरिद्वार (ग्रामीण) की विधायक अनुपमा रावत, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार जोशी, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए उत्तरायणी पर्व की शुभकामनाएं दी।

पहाड़ी महासभा द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को उत्तराखंड के परंपरागत व्यंजन झंगोरा की खीर दाल की पकौड़ी, फाणु भात परोसा गया। वहीं पहा़ड़ की फैंसी ज्वेलरी, बाल मिठाई, और उन्य उत्पादों के स्टाल लगाये गये थे। कार्यक्रम का संचालन पहाड़ी महासभा के महासचिव इन्द्र सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित एवं महामंत्री इन्द्र सिंह रावत ने सभी सहयोगियों औ शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News