Connect with us

उत्तराखण्ड

लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए लायंस क्लब टनकपुर द्वारा विद्यालय के गरीब निर्धन बच्चों को किये गये निशुल्क स्वेटर वितरण, रक्तदान व हृदय चिकित्सा शिविर का भी किया जायेगा आयोजन

टनकपुर – लायंस क्लब टनकपुर के अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल ने बताया कि 10 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से निशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं 1 टनकपुर तथा प्राथमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 3 के निर्धन बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन नरेश अग्रवाल थे
क्लब के अध्यक्ष लायन वैभव अग्रवाल ने बताया कि आगामी समय में लायन्स क्लब द्वारा डाग वैक्सीनेशन कैम्प ब्लड डोनेशन‌ कैंप ह्रदय चिकित्सा शिविर तथा आई कैम्प का आयोजन किया जाएगा
इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन‌ रचित मेहरोत्रा
कोषाध्यक्ष लायन दीपक छतवाल
आई‌पीपी लायन अंकित अग्रवाल लायन दीपक शारदा लायन क्रान्ति मोहन सक्सेना लायन पुनीत शारदा लायन संजय अग्रवाल लायन राजीव आर्य
लायन दीपक जैन आदि उपस्थित थे

यह भी पढ़ें -  प्रशासन द्वारा राजस्व बकायेदार की जारी सूचना का प्रकाशन करना सोशल मीडिया पत्रकारों के लिए हुआ गुनाह: 24 घंटे के भीतर पत्रकारों की थाने में पेशी से सोशल मीडिया पत्रकारों में आक्रोश

More in उत्तराखण्ड

Trending News