Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

राज्यआंदोलनकारियों के अधिकारों को देखते ठोस कानून बने:आप, राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

टनकपुर। चंपावत के आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट ने उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल को श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया के द्वारा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के साथ हो रहे अन्याय के संदर्भ में ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भेजा। ज्ञापन के माध्यम से श्री भट्ट का कहना है। कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में हमारे शहीदों और आंदोलनकारीयो का बलिदान अविष्मसरणीय रहा है।

लेकिन भाजपा की सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों पर लगातार चोट मारने का काम किया है। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवा में दिए जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था। लेकिन उसे भी राज्य की भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लचर पैरवी के कारण उच्च न्यायालय ने मार्च 2018 में उस आरक्षण को भी निरस्त कर दिया था। जहां एक और राज्य की वर्तमान भाजपा सरकार को संसद में राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों को देखते हुए कानून बनाना था लेकिन राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा ऐसा नहीं किया गया। क्योंकि राज्य की भाजपा सरकार राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारो को कुचलने का काम कर रही है। आज उत्तराखंड राज्य के राज्य आंदोलनकारी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे हैं।

यहां तक कि राज्य आंदोलनकारियों के घर परिवार का भरण-पोषण कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड की महामहिम राज्यपाल से ज्ञापन के माध्यम से विनम्र अनुरोध है। कि आप उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के अधिकारों की रक्षा हेतु वर्तमान भाजपा तीरथ सरकार को कानून बनाने का आदेश देने की कृपा करें। यही आशा आपसे आम आदमी पार्टी रखती है। आज श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी चंपावत के जिला प्रभारी दीपक चंद्र भट्ट के साथ जिला उपाध्यक्ष उजैर अहमद अंसारी,प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा, जिला महामंत्री नारायण सिंह गैड़ा,जिला संगठन मंत्री दिनेश रावत,
वरिष्ठ आप कार्यकर्ता नरेश गुप्ता, उस्मान हुसैन, बसरूउद्दीन,जय विश्वकर्मा, दुर्गा देवी, पूजा देवी, अजरा खातून,मनीषा विश्वकर्मा, लक्ष्मी देवी आदि आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News