Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल : कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश

नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी ने असहाय लोगों एवं राहगीरों को कड़ाके की ठंड एवं शीत लहर से राहत दिलाने के लिए सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाने एवं रैन बसेरों में गर्म कम्बल,रजाई आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को दिए है।

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद में लोगों को ठंड राहत पहुंचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जनपद में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलाये ंजा रहे हैं। निराश्रित एवं गरीब लोगों को कम्बल वितरण की व्यवस्था भी की गई है।

जनपद में नैनीताल शहर, रामनगर, लालकुआं, भवाली, भटेरिया बाजार आदि क्षेत्रों में अलाव एवं कम्बल की सुचारू कर दी गई है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामनगर ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में सरकारी चिकित्सालय, भवानीगंज, रोडवेज डिपो परिसर में अलाव जलाने के साथ ही रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था सुचारू कर दी हैै।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल : नाव मालिक के साथ ही गायक भी बन गए 37 वर्षीय खडक़ सिंह चौहान, कुमाऊँनी भाषा के प्रचार प्रसार के साथ ही शौक भी हो रहा है पूरा

More in उत्तराखण्ड

Trending News