कुमाऊँ
शंकर फार्मेसी की नई ब्रांच का हुआ उद्घाटन
हल्द्वानी। शुक्रवार को हल्द्वानी में शंकर फार्मेसी की नई ब्रांच का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पीसी जोशी द्वारा किया गया। इस दौरान प्रोपराइटर शंकर पांडे ने बताया कि डॉक्टर पीसी जोशी द्वारा कालाढूंगी में भी 3 दिन शंकर फार्मेसी मैं अपनी सेवाएं दी जाती है। शंकर फार्मेसी की नई ब्रांच कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में खुलने से यहां पर भी बीपी शुगर प्राथमिक उपचार एवं समस्त प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान हेम लोहानी समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















