कुमाऊँ
हादसा: बस पलटी, कई हुए चोटिल
भवाली। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची में हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रही केमू बस अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई। पास से गुजर रहे वाहनों से लोग यात्रियों को बस से निकालने लगे। हालांकि बस और कार में सवार सभी लोगो को मामूली चोटे लगी है।
सूचना पर पहुँचे कोतवाल योगेश उपाध्याय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। बस में 8 से 10 लोग सवार थे, सभी को सुरक्षित निकाला गया है। मार्ग में बस पलटने से जाम लग गया, जिसे खुलवाया जा रहा है।